पीएम के 68वें जन्मदिन पर सीएम ने लगाया झाडू, दिया स्वच्छता का संदेश

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छता अभियान को गति दी। उन्होंने स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर पंडित दीनदयाल पार्क में सफाई की।
17 सितंबर को जहां विश्वकर्मा की जयंती है वहीं देश के प्रधान सेवक यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन भी है। उनके स्वच्छ भारत मिशन को भाजपा द्वारा अब नये नारे स्वच्छता ही सेवा का नाम लेकर इसका दूसरा चरण शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सुबह कई नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पहुंचे और हाथों में झाडू लेकर पार्क में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सांसद राजलक्ष्मी शाह और राजपुर विधायक खजानदास भी उनके साथ रहे तथा पार्टी के अन्य कई विधायक और नेताओं ने भी इस सफाई अभियान में भाग लिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जो स्वच्छता का मंत्र दिया है वह एक अनूठी मिसाल है। उन्होनें कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध देशवासियों के स्वास्थ्य से जुडा है। देश में स्वच्छता होगी तो देशवासियों का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही हम एक स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि हर व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here