मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने निवेशक सम्मेलन के लिए निवेश प्रस्तावों कों लेकर सचिवालय में ली समीक्षा बैठक…..

देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने निवेशक सम्मेलन के लिए तैयार निवेश प्रस्तावों की सचिवालय में समीक्षा की। 50 में से 43 निवेश लायक तैयार प्रस्तावों पर विभागीय सहमति मिल गई है। एमओयू पर निवेशकों से हस्ताक्षर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि की निवेश की बहुत ज्यादा संभावना है, लेकिन कम से कम 20 हज़ार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश दो साल में हो जाएगा। पर्यटन,आतिथ्य,रोपवे,पार्किंग,फ़िल्म शूटिंग, मनोरंजन एवं थीम पार्क में निवेश आकर्षित करने की तैयारी सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर द्वारा की जा रही है। इसी तरह से कृषि, वानिकी,आर्गेनिक , फ़ूड प्रोसेसिंग,फ्लोरी कल्चर,सगंध पादप और डिस्टिलिरी,सहकारिता,डेयरी और मत्स्य की जिम्मेदारी सचिव कृषि डी सेंथिल पांडियन और सचिव पशु पालन मीनाक्षी सुंदरम को दी गई है। आईटी,ग्रामीण बीपीओ, बायो टेक्नोलॉजी सचिव आईटी आरके सुधांशू,हेल्थ केयर, आयुष,वैलनेस,फर्मा,सीनियर सिटीजन लिविंग सचिव आयुष आरके सुधांशू और सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा,शिक्षा,कौशलं विकास और स्टार्ट अप इनोवेशन मनीषा पंवार, भूपिंदर कौर औलख और डॉ इक़बाल अहमद, मैन्युफैक्चरिंग प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार और अवस्थापना (टेलीकॉम,कनेक्टिविटी,परिवहन, लॉजिस्टिक) में निवेश आकर्षित करने का दायित्व अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को दिया गया है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here