लॉ क्षेत्र में प्रबंधन आवश्यक : अवधेश कौशल


देहरादून। इकफाई विश्व विद्यालय के विधि संकाय के द्वारा आयोजित दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में देहरादून के सम्मानित व्यक्तित्व रेलेक संस्था के संचालक पद्मश्री अवधेश कौशल का मुख्य आतिथ्य रहा। श्री कौशल ने समय की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, ‘लॉ के क्षेत्र में समय का प्रबंधन बहुत आवश्यक है,अपने समय का सही इस्तेमाल करन सीखना होगा।’ श्री कौशल के भाषण का बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ा।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एमयूएन की चारों कमेटी के विजेताओं की भी घोषणा हुई। आईएइए कमेटी में इकफाई की ही छात्रा मुस्कान अग्रवाल विजेता रहीं। यूएनजीए में भी इकफाई के ही छात्र शिशिर ने जीत दर्ज की।
भारतीय समिति में आल इंडिया पोलिटिकल पार्टी मीट में यूपीईएस के छात्र शुभांकित सिंह सेंगर विजयी रहे। तो वहीं हितग्राही सम्मलेन में रूप किशन विजयी रहे। कार्यक्रम के अंत में डीन इन चार्ज मोनिका खरोला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एमयूएन के मार्गदर्शक रहे अभिषेक राज ने कार्यक्रम के सफल होने पर बधाई दी। एमयूएन के सेक्रेटरी जनरल बासुकी नाथ पांडेय ने अपनी टीम व सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट कर समापन की घोषणा की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here