रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजो और पाओ पांच हजार ईनाम- सूर्यकांत धस्माना कांग्रेस

देहरादून- रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों कों लेकर प्रदेश में राजनिति शुरू हो गई है ….जहां एक तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश से घुसपैठियों कों बाहर किया जायेगा तों वहीं इसी कों मुद्दा बना कांग्रेस ने राज्य सरकार को नई चुनौती दी है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जो भी पुलिस टीम राज्य से घुसपैठियों को वापस भेजेगी, उस हर टीम को वो व्यक्तिगत रूप से पांच-पांच हजार रुपये इनाम दिया जायेगा। कांग्रेस भवन मे आज मीडिया से बातचीत करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी के नाम पर भाजपा देश में सनसनी का माहौल बना रही है। विकास के मुद्दे पर फेल हो चुकी भाजपा अब देश मे झूठ का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में 80 हजार से ज्यादा बांग्लादेशियों को वापस भेजा था। वर्तमान सरकार केवल झूठ ही झूठ बोल रही है। यदि कोई घुसपैठिया है तो सरकार उसे तुरंत बाहर निकालने का काम करें ना की इस तरह बयानबाजी में समय बर्बाद करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here