
देहरादून। कांग्रेस की युवा शाखा युवा कांग्रेस महंगाई तथा कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आक्रामक है। युवा कांग्रेस के कायकर्ताओं ने ऐस्लेहाल चौक पर वित्त मंत्री अरूण जेटली व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी व प्रदेश महासचिव सोनू हसन का कहना है कि विजय माल्या देश के नौ हजार करोड़ की धोखाधड़ी कर फरार हो गया। उसको भगाने में वित्त मंत्री का पूरा हाथ है क्योंकि विजय माल्या ने यह स्वीकार किया है कि उन्होने भागने से पहले वित्त मंत्री को सूचित किया था। इन दोनों नेताओं का कहना है कि देश से डिफल्टरों को भगाने में प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का पूरा हाथ है। जिसके बारे में यह डिफल्टर समय समय पर कबूल कर चुके है। पुतला दहन कार्यक्रम में सुमित खन्ना, श्याम सिंह चौहान, संदीप चमोली, मोहित मेहता सहित काफी लोग मौजूद रहे।





