

देहरादून। ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन अब उत्तराखंड में भी मैदान में आ गई है जो अपने नाम के अनुरूप काम प्रारंभ कर देगी। यह जानकारी प्रेस क्लब में वृहस्पतिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इमरान अमद ने दी। श्री अहमद ने बताया कि यह एसोसिएशन राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक सामाजिक संस्था है। जिसका यह मानना है कि समाज मेें फैले भ्रष्टाचार, अपराध व अन्य बुराईयों को समाज से हटाने की जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस प्रशासन व सरकार की नहीं है बल्कि हमारी और आपकी भी है। हमारा उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने व गरीबों को इसका लाभ दिलाने का भी है।
इमरान अजमद ने कहा कि उनकी संस्था के पदाधिकारी पिछले छह-सात वर्षो से सभी प्रदेशों में मानवाधिकार के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्यरत रहे है तथा समय समय पर गरीब व दबे कुचले वर्ग के लिए कार्य करती रहे है। उन्होने बताया कि इस संस्था के तत्वाधान में महाराष्ट्र इकाई द्वारा समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों के सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये गये। इसके अलावा संस्था द्वारा सीनियर सिटीजन सत्कार समारोह, युवाओं को रोड से सम्बन्धित जानकारी व हैदराबाद यूनिट द्वारा गरीब बच्चों की एक साल की फीस जमा करायी गयी है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में भी संस्था ने सर्दी के मौसम में गरीबों के लिए कम्बल उपल्बध कराये थे। इसके अलावा संस्था द्वारा बाढ़ पीड़ितो की सहायता व गरीबों के लिए राशन वितरण आदि अनेक सामाजिक कार्य कर उन्हे स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये है। इस अवसर उनके कई सहयोगी भी उपस्थित थे।



