अब उत्तराखंड की महिलाएं इस तरह जो जाएंगी पूरी तरह सुरक्षित, आप भी जानिए, और शेयर कीजिए…

देहरादून। अब उत्तराखंड की महिलाएं सुरक्षा बटन के माध्यम से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगी। इस संदर्भ में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य विशेष सचेत है। उनका कहना है कि देहरादून और हरिद्वार की महिलाओं और किशोरियों की रक्षा के लिए 14 सितम्बर को राजधानी के आईआरटीडी सभागार में ‘महिला सुरक्षा बटन’ का शुभारम्भ किया जाना है।
इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। इस कार्यक्रम में देहरादून और हरिद्वार की 100 महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षा बटन निशुल्क बांटे जाएंगे। इस सुरक्षा बटन की कीमत 2360 रुपये है। महिला कल्याण और बाल विकास निदेशालय इसे इसी कीमत पर खरीदेगा। विभाग ने सुरक्षा किट के रूप में उपरोक्त बटन पर सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। भारत सरकार से सब्सिडी प्राप्त होने के बाद इस बटन की कीमत 860 रुपये होगी।
इस योजना के तहत ‘महिला सुरक्षा बटन’ को मोबाइल ऐप से भी लिंक किया जा सकता है। इसे इंटरनेट व जीपीएस से लिंक किया जाएगा। इस बटन में 12 मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होंगे। यह नंबर परिजनों, मित्रों व अध्यापकों आदि किसी के भी हो सकते हैं। इस बटन को दबाने में तीन सेकंड लगेंगे। खतरा होने पर बटन दबाते ही 30 सेकंड के भीतर खतरे का संदेश सभी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here