हरिद्वार- हरिद्वार में वन प्रभाग की टीम ने तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह तस्कर बिना रवन्ने के ट्रैक्टर ट्राली ला रहे थे। यह ट्राली अवैध खनन में लिप्त पाई गई है। अवैध खनन को लेकर हरिद्वार वन प्रभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में प्रभाग की टीम ने भोगपुर से सहदेवपुर की ओर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है। अवैध खनन की सूचना मिलते ही वन प्रभाग के दारोगा ओपी सिंह, नंद किशोर पांडे और वन रक्षक गौरव सोलंकी पहुंच गए। टीम को देख अहमदपुर बहादराबाद में दो ट्रैक्टर ट्राली चालक खनन सामग्री छोड़कर फरार हो गए, जबकि एक ट्रैक्टर को पास में ही छिपा दिया। जंगल में छिपाए गए ट्रैक्टर ट्राली के चालक के पास रवन्ना था, लेकिन वो इसी रवन्ने से तीसरी बार चक्कर लगा रहा था, जबकि फरार हुए दोनों टैक्ट्रर ट्राली के चालक बिना रवन्ने के खनन सामग्री लेकर जा रहे थे। तीनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर कार्यालय पर खड़ा कर दिया गया है। रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह सोलानी नदी से खनन सामग्री ला रहे थे।





