देहराूदन- उत्तराखंड़ हाईकोर्ट ने ऋषिकेश क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश जारी किए थें। जिसकों देखते हुए विभागों ने प्रारंभिक कार्रवाई तेज कर दी है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, नेशनल हाईवे, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने अपनी सड़क और संपत्ति पर हुए अतिक्रमण पर सूची तैयार करने के बाद नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी थी। वहीं लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड ने अतिक्रमण का चिह्नीकरण करना शुरू कर दिया है। विभाग की टीम ने बुधवार को देहरादून रोड की नपाई करने के बाद अतिक्रमण पर मार्किंग शुरू कर दी है। विभाग की इस कार्रवाई की जद में कई दुकानें भवन और देहरादून रोड स्थित शिव दुर्गा मंदिर भी आ रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा नटराज चौक तक चिह्नीकरण किया जाना है।





