दस अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अभी तक इतने यात्री कर चुके दर्शन……

उत्तराखंड़- हिमालय में समुद्रतल से 15200 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी दस अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस वर्ष अभी तक करीब दो लाख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं। गुरुद्वार गोविंदघाट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस साल अब तक लगभग दो लाख यात्री हेमकुंड के पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारा में मत्था टेकने के साथ ही लोकपाल के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब में धीरे-धीरे शीत का प्रकोप बढ़ने लगा है। हालांकि, इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है और यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। बताया कि बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा काफी अच्छी चली है बता दें कि, साल 2016 में 80 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। जबकि साल 2017 में दो लाख 27 हजार तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here