आज का राशिफल, जनिए आज कैसा रहने वाला है आपका दिन,पढे़ं और शेयर करें……

मेष :-  आज के दिन शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी। अपनी बुद्धिमत्ता एवं योग्यता का पूरा लाभ हासिल होगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में संबंधों का लाभ मिलेगा। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ  करना चाहते हैं, तो किसी अनुभवी से सलाह अवश्य लें। व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे ।

वृष :- आज का दिन प्रतिकूलता लेकर आ सकता है। मानसिक और शारीरिक रूप से शिथिलता का अनुभव हो सकता है । अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक हो सकता है। परिवार के साथ अच्छे  संबंध बनाए रखे ।  जीवनसाथी के बीच ताल-मेल मे कमी का सामना करना पड़ेगा व जीवन साथी के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखे ।

मिथुन :- आज के दिन कोई न कोई घटना आपके लिए विपरीत परिस्थितियों का कारण खड़े करेगी। किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना रहेगी। वाहन के प्रति सावधान रहे । पेट में तकलीफ हो  सकती है। शेयर-सट्टे से दूर रहें। मन में नकारात्मक विचार न आने दे ।

कर्क :- सरकार की तरफ से मिलने वाला सहयोग आपको अच्छे परिणाम दे सकता है । आपकी अपनी किस्मत आपके हर काम को बनाने का काम करेगी । आपको आंखो से संबन्धित परेशानियों का सामना करना पड़ेगा व पिता की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है ।

सिंह :- आप की अपनी चतुराई और योग्यता के आधार पर आप सफल होंगे ।  चुस्ती-फुर्ती से आप  अपने काम को अंजाम देंगे लेकिन किसी भी दस्तावेज़ पर बिना सोचे समझे हस्ताक्षर न करे । किसी काम को करने से पहले बड़ो की सलाह लेना आपके लिए लाभकरी होगा । जीवनसथी के  स्वास्थ्य मे कमी का सामना आपको करना होगा जिसका प्रभाव आपके धन पर भी पड़ेगा ।

कन्या :- काम के प्रति  आलसीपन बना रहेगा । माँ व माँ के परिवार की तरफ से अशुभ समाचार मिल सकते है । स्वास्थ्य के संबंध मे खराबी बनी रहेगी और गुस्से की मात्र भी आपको  मानसिक परेशानियाँ देगी । बड़ो की सलाह ले कर ही काम को अंजाम दे । काला रंग आपके  लिए अति अशुभ होगा ।

तुला :-  आपके गुस्से और जिद्दीपन से काफी काम खराब रहेंगे । किसी के साथ व्यर्थ झगड़े होने से बचे  और बड़े बुजुर्गो से ज्यादा से ज्यादा समय बिताना अच्छा रहेगा । किसी अनहोनी घटना का  घटित होना संभव है । लाल रंग से परहेज करे ।

वृश्चिक :- आज आपको अपने भाग्य का पूरा सहयोग नही मिल पाएगा जिसके कारण आपको निराशाजनक  परिस्थिति का सामना करना होगा । आपके व्यवहार और  गुस्से के कारण काफी हानि उठानी पड सकती है जिससे आपको नुकसान होंगे । किसी प्रकार के आरोप आप पर लग सकते है । यात्राओ मे भी कुछ खास लाभ नही मिलेगा ।

धनु :- पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र मे इस समय काफी अच्छा लाभ मिल सकता है । आपके अपने बड़े  बुज़र्गों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा जिसके चलते आपको मान-सम्मान मे वृद्धि देखने को  मिलेगी । भविष्य को लेकर एक अच्छा फैसला आप ले सकेंगे । काम-काज मे उतार-चढ़व  चलता रहेगा लेकिन आपका भाग्य आपको पूरा साथ देगा ।

मकर :- आज के दिन जो भी आप काम करेंगे उसमे आप सफल होंगे ।  धार्मिक कार्य की तरफ रुझाव  रहेगा । घर परिवार मे बड़ो की तरफ से लाभ मिलना आपके लिए शुभ व काफी प्रभावी रहेगा । मानसिक शांति बनी रहेगी । यात्राएं करना काफी शुभ फल देगा ।

कुंभ :-  आज का दिन आपके लिए आलस भरा रहेगा । कोई न कोई घटना आपके लिए विपरीत  परिस्थितियों का कारण खड़े करेगी । भाइयों की तरफ से मिले वाले सुखो मे कमी बन सकती है । कार्य क्षेत्र मे बंधाओं का सामना करना पड़ेगा जिसका प्रभाव आपके स्वभाव पर पड सकता है । अपने परिवार के साथ गुजारा गया समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है । लाल रंग से परहेज करे ।

मीन :- पिता से मिलने वाले सुखो मे कमी बनी रहेगी व उनके स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे । पढ़ाई-लिखाई मे निराशाजनक स्थिति बनेगी व काम-काज के मामलो मे हानि का सामना आपको करना पड़ सकता है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here