देहरादून । 17 सितंबर 2013 से अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे एमपीएड, बीपीएड प्रशिक्षितों को अब तक न्याय नही मिला है। उनका धरना लगातार जारी है। प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती वह धरना जारी रखेगे। परेड मैदान स्थित धरना स्थल पर बैठे बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षत बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द पाण्डे का कहना है कि उनका संगठन 2013 से अपनी मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठा है। लेकिन सरकारों ने कोई सुनवाई नही की है। सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए जगदीश चंद्र पांडे का कहना था कि हमारी सरकार से मांग है कि वर्षवार प्राथमिक विद्यायलों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाये, प्रत्येक उच्च प्राथमिक, शासकीय व अशासकीय शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाये, इंटर कालेज में भी व्यायाम प्रवक्ता पद पर नियुक्तियां हों, कक्षा एक से कक्षा बारह तक शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य हो। इस अवसर पर उनके साथ दर्जनों प्रशिक्षित धरने पर बैठे थे।