खुश खबरी:- देहरादून-हरिद्वार के बीच जल्द दौड़ेगी मिनी मेट्रो……..

देहरादून-  उत्तराखंड़ में अब जल्द देहरादून-हरिद्वार के बीच मिनी मेट्रो दौडे़गी। अब वो दिन दूर नहीं जब देहरादून में आपको जर्मनी की तर्ज पर लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम दिखेगा। इसके लिए तमाम तैयारियां हो गई हैं। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट और कॉलोन शहर में मिनी मेट्रो चलती है। इस सिस्टम को सही तरह से जांचने और परखने के बाद तय हुआ है कि देहरादून में भी ये सिस्टम आसानी से लागू सकता है। खासतौर पर जर्मनी के कॉलोन शहर में इसका संचालन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। देहरादून में प्रकृति के लिहाज से ये ऑप्शन सबसे सटीक पाया गया है। इसके लिए सरकार के एक दल ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ जर्मनी का भ्रमण किया और इस सिस्टम को बेहद करीबी से समझा। इसके बाद ये फैसला हुआ है कि देहरादून और हरिद्वार के लिए मिनी मेट्रो वाला सिस्टम सबसे सही पाया गया है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में इस पर सहमति बनी है। वहीं मेट्रों रेल काॅरपोरेशन के एमडी इसकी रिर्पोट तैयार कर रहे है जिसके बाद वह रिर्पोट जल्द मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। फिर इस रिपोर्ट को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here