विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया


देहरादून। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगल अखंड भारत संकल्प दिवस के माध्यम से जन जागरण अभियान चला रहे हैं। गांधी ग्राम व राजपुर प्रखंड में दुर्गा मंदिर व सागरगिरि आश्रम मे अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया। 14 अगस्त की रात्रि 12 बजे 1946 में भारत का विभाजन हुआ था। इसी दिवस को अखंड भारत दिवस मनाने को लिए यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक थे। उन्होंने इतिहास के परिदृश्य पर दृष्टि डालते हुए बताया कि एक से एक नक्षत्र सरदार पटेल, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद, राधा कृष्णन, आदि अनेक धुरंधर उपस्थित थे परन्तु एक जवाहरलाल नेहरू की ज़िद ने 14 अगस्त की रात्रि 12 बजे 1946 को भारत का विभाजनकर दिया।
उन्होंने कहा कि लाखों भारतीयों ने जिस पूर्ण स्वतंत्रता के लिए अपनी जवानी को लाखों वीर माताओं ने अपनी गौद सुनी की लाखों वीर बहनों की कलाइयां रक्षाबंधन विहीन हुई वह भारत के विभाजन के रूप में देश के समक्ष सामने आया।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को विभाजन के बाद लाखों लोगों को नरसंहार का दंश झेलना पड़ा। भारत की पवित्र भूमि लाखों भारतीयों ( हिन्दुओं) के रक्त से रंजीत हुई। उसी रक्त की सौगंध से हमारे पूर्वजो ने प्रतिज्ञा की थी कि हम पुन: भारत को एक दिन अखंड भारत बना कर ही दम लेंगे। उसी संकल्प को पूर्ण करने के लिए सम्पूर्ण देश में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रत्येक प्रखंड गांव- गांव मे इसी संकल्प के साथ 14 अगस्त को प्रतिज्ञा करने के साथ-साथ संकल्प लेते हैं कि जो पाकिस्तान एवं बांग्लादेश हमारे देश के भौगोलिक मानचित्र से कट हुआ है हम उसे प्राप्त करके रहेंगे ओर इन देशों को भारत मे पुन: विलीन कर के रहेंगे।
बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा ने उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को अखंड भारत का संकल्प कराया तथा कहा कि हम जब तक भारत अखंड नहीं हो जाता तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here