मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सभी विभागों कों दिए निर्देश…..

देहरादून {शैली श्रीवास्तव}– आज सचिवालय में अयोजित बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी विभागों को निवेश को आकर्षित करने वाली नीति 15 अगस्त तक तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि आईटी, बायो टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड पार्क वेयर हाउसिंग, फिल्म निर्माण, मेडिकल हेल्थ, मछली पालन, आर्गेनिक कृषि और उत्पाद, वैलनेस पर्यटन, योग, जड़ी बूटी, सगंध पादप, सीनियर सिटीजन लीविंग आदि क्षेत्रों में पूंजी निवेश की संभावना है। साथ ही बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न शहरों में रोड शो करके राज्य में मौजूद संसाधन, कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता, लैंड लीज पालिसी, सिंगल विंडो सिस्टम और दी जाने वाली तमाम सहूलियतों के बारे में भी बताया जाएगा। विभिन्न देशों में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्तराखंड में उपलब्ध पूंजी निवेश के अनुकूल वातावरण की जानकारी भी दी जाएगी। इस बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव कृषि डी.सेंथिल पांडियन आयुक्त गढ़वाल शैलेश बगोली, सचिव बायो टेक्नोलॉजी रविनाथ रमन, निदेशक आइटीडी, अमित सिन्हा, अपर सचिव आईटी चंद्रेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here