शैली देहरादून- यूपी-उत्तराखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी की हालत बेहद नाजुक है एन डी तिवारी के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है आपकों बता दें कि एन डी तिवारी काफी लम्बें समय से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती है, वहीं उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी का हाल चाल जानने दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद थें। वहां मुख्यमंत्री ने उनके बेटे और उनकी पत्नी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री रावत ने डाॅक्टरों से भी एन डी तिवारी की तबीयत कों लेकर बात की।। डाॅक्टरों का कहना है कि एन डी तिवारी के गुर्दे अब काम नहीं कर रहे जिसके कारण उनका डायलिसिस चल रहा है इस के साथ साथ शरीर के और भी अगों कों रोगों ने घेर लिया है। जिसके बाद एन डी तिवारी कों दवाइयों से ज्यादा दुआओं की जरूरत हैं।