मसूरी में कार खाई में गिरी, चालक की मौत

देहरादून। सड़क दुर्घटना में आज सुबह एक कार के खाई में गिर जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना स्थल का जायजा लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामला मसूरी थाना क्षेत्र के हाथीपांव रोड के समीप का है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना मसूरी पुलिस को सूचना मिली कि एक आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई में जा गिरी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व फायर सर्विस ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। बचाव दल द्वारा रस्सों की सहायता से खाई में उतर कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिसकी पहचान अमन अरोड़ा पुत्र मनमोहन अरोड़ा निवासी पिक्चर पैलेस के रूप में हुई है। कार के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण मृतक का शव कार में ही फंस गया है। पुलिस टीम द्वारा कटर की सहायता से कार की बाडी को काटकर शव निकाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here