देहरादून। उत्तराखंड की नौकरशाही में उत्तराखंड को समर्पित अधिकारियों की कमी नहीं है। कौशल विकास सचिव डॉ. पंकज पांडेय ऐसे ही अधिकारियों में है जो उत्तराखंड के युवाओं को कौशल विकास में दीक्षित करने का अभिनव प्रयोग कर रहे हैं। अब उत्तराखंड के युवा भारी भरकम मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिए एस्कार्ट स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हैवी अर्थ मूविंग इक्यूपमेंट बैकहो लोडर ऑपरेटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। सोमवार को प्रारंभ इस प्रशिक्षण का शुभारंग गुजराड़ा स्थिति आईटीआई में हो गया है। हैवी अर्थ मूविंग इक्यूपमेंट बैकहो लोडर ऑपरेटर की शुरूआत सचिव कौशल विकास द्वारा की गई।
अपने संबोधन में डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण उत्तराखंड के युवाओं के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवा बड़ी मशीनों के संचालन का गुर सीख रहे हैं। उत्तराखंड में पहली बार हैवी हैवी अर्थ मूविंग इक्यूपमेंट बैकहो लोडर ऑपरेटर की शुरूआत की गई है। यह प्रशिक्षण उच्च कोटि का प्रशिक्षण होगा। जिसका लाभ युवाओं को भावी जीवन में मिलेगा। इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को अच्छा और प्रभावकारी रोजगार मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरेगा। डॉ. पांडेय ने कहा कि तीन माह के इस प्रशिक्षण में जेसीबी, पोकलैंड समेत अन्य कंपनियों के वाहनों का कुशल संचालन सीखाया जाएगा। साथ ही साथ इन वाहनों में होने वाली छोटी-मोटी दिक्कतों से निबटने की भी जानकारी दी जाएगी।
डॉ. पांडेय ने कहा कि उद्योग में प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, उनकी मांग भी बढ़ेगी। डॉ. पांडेय ने युवाओं से आग्रह किया कि वह इस प्रकार विशेष पहल में युवाओं को अपनी सक्रिय भागीदारी बढ़ानी चाहिए। इससे जहां उन्हें नये-नये अनुभव प्राप्त होंगे, वहीं उनके कार्यों में गुणवत्ता का भी विकास होगा। कार्यक्रम में एस्कार्ट के निदेशक जीबी माथुर ने कंपनी द्वारा दिए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा प्रशिक्षणों की जानकारी दी। इस अवसर पर आईएमसी आईटीआई गुजराड़ा की निदेशक पूर्वा अग्रवाल के अलावा संस्थान के तमाम अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण के लिए प्रेरणा दी, जिसका लाभ उन्हें आने वाले दिनों में मिलेगा।