देहरादून: लीची के शौकिनों सावधान। बाजार में बिकने वाली लाल दिखने वाली लीची पकी लीची है, इस पर भरोसा मत करें। इन दिनों मुनाफाखोरों ने कच्ची लीची तोड़कर उसे कलर देकर बेचने का धंधा प्रारंभ कर दिया है। महज 200 रुपये का एक कैमिकल स्प्रे के माध्यम से लीची पर डाला जाता है और लीची पूरी लाल हो जाती है। यह लीची पकी हुई नहीं होती वरन् कैमिकल के माध्यम से लाल कर दी जाती है। ऐसे मुनाफाखोर प्राय: लीची के बागों के आसपास तथा सड़कों पर अपना डेरा जमा रहे हैं और जमकर लीची का कारोबार कर रहे हैं।
लीची के लिए मशहूर देहरादून में भी ये कारोबारी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं और लीची को रंग लगाकर पका हुआ दिखाकर आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है । यदि नहीं विश्वास है तो खुफिया कैमरे से लिए गए इस वीडियो को देखें जिसमें लीची को रंगने वाला क्या जवाब देता है। यह विडियो कहा का है इसकी पुष्टी नहीं हो पा रही हैं।




