
देहरादून। अपनी विशेष कार्यशैली के लिए चर्चित डॉ. धन सिंह के विरुद्ध उत्तराखंड क्रांति दल को एक मौका मिल गया है। अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर की ग्राम पंचायत चोपड़ा के खनकिल गांव में सड़क के लिए शिलान्यास करने गए उच्च शिक्षा मंत्री ने विरोध कर रही एक महिला को धक्का देकर आगे निकलने का प्रयास किया। इसी वायरल वीडियो के आधार पर उक्रांद के महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर धन सिंह का पुतला फूंका तथा आरोप लगाया कि भाजपा जनविरोधी है और मातृ शक्ति का विरोध करती है। पुतला दहन करने वालों में रामेश्वरी चौहान, राजेश्वरी रावत, रूबी खान, सौरभ भट्ट समेत तमाम लोग उपस्थित थे।




