
देहरादून। पुलिसकर्मी और ईमानदारी, क्या ढूंढ़ रहे हो श्रीमान, सरदारों के मौहल्ले में नाई की दुकान। हुक्का बिजनौरी की इस कविता को पूरी तरह पलट दिया है दो पुलिसकर्मियों ने जिन्होंने अपनी ईमानदारी से लोगों को दिल जीत लिया है। मोहकमपुर फाटक पर यातायात ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल भीम सिंह व कांस्टेबल लाखन सिंह को एक बैग मिला जिसमें 9700 रुपये, सोने की चेन व कान के झुमके तथा अंगूठी रखी हुई थी। बैग मिलते ही लोगों से पूछताछ की। बाद में बदहवास एक व्यक्ति अपना सामान खोजता हुआ आया जो नजीबाबाद निवासी शाहिद था। पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पूरी पूछताछ के बाद उसका बैग उसे सौंप दिया जिसकी सराहना हो रही है।




