
देहरादून। ऋषिकेश ट्रैकर कमांडर सूमो एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ -साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री अग्रवाल ने कार्यकारिणी के सदस्यों से अपेक्षा की है कि वे अपनी जिम्मदारी एवं कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे । उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू हो गई है और आप सभी लोंगों का विशेष सहयोग एवं योगदान की आवश्यकता है जिससे उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को कोई भी समस्या ना होने पाए। इस मौक़े पर कार्यकारिणी सदस्यों में शपथ लेने वालों मैं अध्यक्ष भगवान सिंह राणा ,सचिव संजय पांडे ,उपाध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह ,कोषाध्यक्ष विजेंद्र रावत ,सह सचिव पप्पू गुसांई प्रमुख रूप से थे। इस अवसर पर भरत राम कोठारी चेतन शर्मा ,जयेंद्र रमोला ,मोहनलाल मलासी, कपिल गुप्ता ,संजय चौधरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।




