परशुराम चौक पर बनेगी बाउंड्रीवाल : प्रेम चन्द अग्रवाल

देहरादून। श्री परशुराम महासभा ऋषिकेश के तत्वावधान में व्यापार सभा भवन में आयोजित भगवान परशुराम जयंती समारोह का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया । इस मौक़े पर श्री अग्रवाल ने विधायक निधि से परशुराम चौक पर बाउंड्रीवाल बनाने की घोषणा भी की। कृष्णायन गौशाल हरिद्वार के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में भगवान परशुराम जयंती को श्रद्धा और उत्साह के मनाया गया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होने कहा कि अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दिये गए पुण्य का प्रभाव कभी खत्म नहीं होता। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं तथा इनकी गणना सात चिरंजीवियों में होती है। भगवान परशुराम तथा अन्य महापुरुष किसी एक विशेष जाति या संप्रदाय के नहीं होते है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चीटी संगठित होकर बड़े से बड़ा कार्य करती है। ठीक उसी प्रकार समाज के लोगों को संगठित होना चाहिए। तभी समाज का भला होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि भगवान परशुराम ने समाज में अत्याचार का नाश करने के लिए फरसा उठाया और दुष्टों का नाश किया था। ऐसे ही समाज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह आपसी बैर भाव, ईष्या आदि का परित्याग करके नए अध्याय की शुरुआत करें। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष सरोज डिमरी, विशिष्ट अतिथि श्री हरीश धींगडा,पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ,मोहन लाल शर्मा, डी0के शर्मा ,कुसुम कंडवाल, सतीश दूबे ,लक्ष्मीनारायण जुगरान, संजय शास्त्री ,संदीप शास्त्री, प्यारे लाल जुगरान, अभिषेक शर्मा ,रवि शास्त्री ,गुरु दत्त शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here