ये जो आप विडियो देख रहे है ये उसी मसूम आसिफा की है जो 10 जनवरी को लगभग 12ः30 बजे के आसपास जंगल में घोड़े के लिए चारा लेने गई थी जिसके बाद वह नहीं लौटी।आसिफा जम्मू-कश्मीर में रहने वाली एक आठ साल की लड़की थी जो अब इस दुनिया में नहीं है। कुछ दरिंदों ने मिलकर उस आठ साल की बच्ची का रेप किया। और उसकी लाश कठुआ के जंगल में संदिग्ध हालत में मिली।
अपरहण से एक दिन पूर्व आशिफा ने अपने गीत के माध्यम से दिल्ली को लेकर अपने कुछ शब्द यु बयां किये ,आप भी यह वीडियो जरूर देखे ।