देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने आज ऋषिकेश स्थित बैराज कैम्प कार्यालय में विधान सभा अध्यक्ष विवेकाधीन राहत कोष से क्षेत्र के 100 लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह राशि अस्कत व निर्धन परिवारों के लिए सहायता मात्र है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। श्री अग्रवाल ने इस मौक़े पर स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना एवं उनका मौक़े पर ही सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर निराकरण किया।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंघल, सुमित पंवार, श्रीमती अनिता प्रधान,कविता शाह,अरविन्द चोधरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।संचालन जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी ने किया ।