देहरादून। टीएचटीसी और पर्यटन विकास के मध्य कई मामलों पर करार हो गया है। जानकारी देते हुए टीएचडीसी मीडिया सेल का कहना है कि इस करार से यात्रियों को भारी सुविधा मिलेगी। ऋषिकेश 12-04-2018 – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की प्रायोजित समिति सेवा-टीएचडीसी और उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के मध्य 11.04.2018 को ऋषिकेश में यात्रा बस स्टैंड के समीप मूलभूत आवश्यकताओं से युक्त चार धाम व हेमकुण्ड साहिब यात्रा हेतु केन्द्रीय पंजीकरण, अस्थायी विश्राम शिविर व आपदा प्रशमन केन्द्र के निर्माण हेतु सहमति करार पर हस्ताक्षर हुये।
इस करार पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की ओर से श्री वाई. के. गंगवार, उप निदेशक पर्यटन व सेवा-टीएचडीसी की ओर से समिति के सचिव श्री के.के. सिघंल के द्वारा टीएचडीसीआईएल के अधिशासी निदेशक श्री एच.एल. भारज की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर टीएचडीसी की ओर से श्री शैलेन्द्र सिंह, अपर महाप्रबन्धक (परिकल्प) श्री सी.मिंज, अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजेश्वर गिरि, उप महाप्रबन्धक, श्री विजय सहगल, उप महाप्रबन्धक (सामाजिक), डॉ. डी.एल. भट्ट, उप महाप्रबनधक (पर्यावरण) सहित सामाजिक व पर्यावरण के अन्य अधिकारीगण व उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के श्री ए.के. श्रीवास्तव व श्री वाई.एस. कोहली उपस्थित रहे।