
Dehradun:- बीते कुछ रोज से सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि 10 अप्रैल यानि आज भारत बंद रहेगा. जिसको जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को चप्पे-चप्पे में तैनात कर दिया है. प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर हरिद्वार, देहरादून और हल्द्वानी में धारा-144 लागू कर दी है। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पुलिस उच्चाधिकारियों और जिलों के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से भड़काऊ पोस्ट, बयानबाजी और अन्य गतिविधियों से दूर रहने का आह्वान किया है। इससे आम गतिविधियों पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा। सभी स्कूल, बाजार खुले रहेंगे।
बता दें कि रूडकी में सुरक्षा का खासा ख्याल रखा गया है.क्योंकि 2 अप्रैल को दलित समुदाय बंद के दौरान कुछ उपद्रेवियो ने सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया था . इस क्रम में आज राष्ट्रीय राजमार्ग 58 दिल्ली रोड पर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है .
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने 13 व 14 को बैसाखी, 14 को अंबेडकर जयंती और 16 को सोमवती अमावस्या को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीजीपी ने लोगों से फर्जी अफवाहों और भड़काऊ बयानों से बचने का आह्वान किया। पुलिस को ऐसे सभी मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए।




