देहरादून : फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर-2’ की शूटिंग के लिए दून में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। बताते चले कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ की शूटिंग के लिए अभिनेता टाइगर श्राफ दून पहुंच चुके हैं। तो वहीं अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड सितारों ने उत्तराखंड में आना शुरू कर दिया है। फिल्म के प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि नौ अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है और 20 अप्रैल तक फिल्म की शूटिंग दून में ही होगी। इसके बाद मसूरी में शूटिंग होनी है।
प्रोड्यूसर तिवारी ने बताया कि शूटिंग के लिए देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों से करीब डेढ़ सौ कलाकारों को भी लिया गया है। पता हो कि इससे पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग भी देहरादून में ही हुई थी। बता दें कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इसी फिल्म से बॉलीवुड़ में अपना डेब्यू किया था। स्टूडेंट आफ ईयर-2 के लिए 60 सदस्यीय आर्ट टीम तीन अप्रैल को ही देहरादून पहुंच चुकी है। एफआरआइ में फिल्म का सेट बनाने का काम शुरू हो गया है।