
श्रीनगर गढ़वाल:- उतराखंड के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजां में फीस की बढोत्तरी का विरोध अब जगह-जगह होना शुरू हो गया है। श्रीनगर गढवाल में गढवाल विश्वाविद्यालय के मुख्य गेट के आगे छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रर्दशन किया और मुख्यमत्री त्रिवेन्द्र रावत का पुतला फूंका। छात्र-छात्राओं ने सरकार के इस फैसले को पहाड़ के उन बच्चो के लिए सबसे ज्यादा नुकसान दायक बताया है, जो मेडिकल की पढाई की तैयारी कर रहे थे. छात्र-छात्राआें का कहना है कि सरकारी कॉलेज में हर किसी को सीट मिलना सम्भव नही है, ऐसे मे प्राईवेट कॉलेजों की अब तक जो फीस थी उसे जुटाना कुछ ही लोगों के लिए सम्भव था लेकिन जो अब नई फीस निर्धारित की गई उसका भुगतान करना उत्तराखंड के किसी भी बच्चे के लिए सम्भव नही है। ऐसे में सरकार को अपना ये फैसला वापस लेना होगा , छात्र-छात्राआें ने विरोध को उग्र करने की बात भी कही।




