
रामनगर:- काँर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगे गाँवों में मानव- वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम ही नही ले रहा है। आज सुबह पूंछडी गांव में बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिसमे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति आज सुबह अपने खेत में काम कर रहा था कि, अचानक उस पर बाघ ने हमला कर दिया। जैसे ही व्यक्ति ने शोर मचाया तो बाघ भाग खडा हुआ। घटना पर पहुंचे लोग घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने कर इलाज शुरू कर दिया है. आबादी के इतने करीब बाघ के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पूरी घटना तराई-पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज की है।




