
देहरादून: उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन (यूपीसीएल) राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर नौकरी लाया है। अगर यूपीसीएल की यह योजना स्वीकृत हो जाती है तो युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका रहेगा।
सूत्रों की माने तो यूपीसीएल ने शासन को 903 पदों पर भर्ती निकालने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव को लेकर देहरादून सचिवालय में वित्त सचिव अमित नेगी ने मीटिंग भी ली। बैठक में वित्त सचिव ने कर्मचारियों के वेतन भत्ते पर होने वाले खर्च का भी ब्योरा मांगा है।
शासन से इन पदों पर भर्ती की अनुमति इसलिए मांगी र्गइ है, क्योंकि यूपीसीएल में सातवें वेतनमान के लाभ के अलावा नई भर्ती पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही यह शर्त भी रखी गई थी कि इसकी अनुमति शासन से लेनी होगी।
मामले में यूपीसीएल के एमडी बीके मिश्रा का कहना है कि यूपीसीएल में मूलभूत ढांचे के मुकाबले कर्मचारियों की संख्या कम है। खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
टेक्निकल ग्रेड-2 में 496 पद,
कार्यालय सहायक में 77 पद,
समूह ग के लिए 225 पद
समूह ख के लिए 105 पदों पर भर्ती होगी।




