सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं!

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। उन्होंने विद्यार्थियों से तनावमुक्त होकर स्वयं के अन्दर आत्मविश्वास का भाव जागृत कर परीक्षा में शामिल होने को कहा है।
सीएम रावत ने विश्वास व्यक्त किया है कि सभी छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में निश्चित रूप से सफल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छात्रों से तनावमुक्त होकर परीक्षा देने तथा परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाये जाने की सीख दी है। उन्होंने अभिभावकों से भी विद्यार्थियों के प्रति सकारात्मक और सहयोगपूर्ण व्यवहार रखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here