

पुलिस ने बताया कि रविवार को प्रेमनगर थाना को सूचना मिली कि रेजेन्टा होटल, नंदा की चौकी के पास एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है, जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद प्रेमनगर थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि नंदा की चौकी के पास तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक पर पीछे सवार महिला की डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में मृतका के पति बुद्ध सिंह घायल हो गया। मृतका बीना देवी (37) पत्नी बुद्ध सिंह निवासी कावा खेडा, भरम, त्यूणी की रहेने वाली है। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया।