आज कल हमारे समाज में अपराध इतना बढ़ गया है कि किस पर विश्वास किया जाए और किस पर नही ये अनुमान लगाना लगभग बेहद कठिन सा हो चला है. कितनी ही खबरें आये दिन सामने आती हैं जहाँ रिश्तों का बेदर्दी से क़त्ल कर दिया जाता है . इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है आपके कितने ही सवालों के जवाब जो लंबे समय से आपके दिमाग में चल रहे हैं वो मिल जाये. वीडियो देखें और ज्यादा से ज्यादा लाइक तथा शेयर करें.
साभार – youtube





