
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भाजपा से निष्कासित हो सकते हैं. हाल ही में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन प्रकरण की जांच के बाद प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसका जवाब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 10 दिन के भीतर देना है, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि प्रथम दृष्टया पूरा मामला अनुशासन हीनता का बनता है. उनके द्वारा समाचार पत्रों सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो बयान दिए गए हैं उनका परीक्षण करने के उपरांत जांच की गई है. और जांच रिपोर्ट को अध्यक्ष जी को सौपे जाने के बाद उनके निर्देश पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नोटिस जारी किया गया है. नरेश बंसल ने साफ किया है कि कोई भी नेता चाहे वह किसी भी पद का हो अगर अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों की माने तो केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के निष्कासन को लेकर अनुमति मिल गई है. माना जा रहा है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बहाने और कई नेताओं को भाजपा सबक सिखाने वाली है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भाजपा ठीक भीमलाल की तरह ही निलंबित करेगी.




