चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओ को झटका, किराया बढ़ा !

इस साल चार धाम यात्रा 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है लेकिन इस बार यात्रियों को अधिक रकम खर्च करनी होगी। बता दे कि संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने बस किराए में करीब 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पर मुहर लगा दी है।  चारधाम यात्रा के लिए बसें उपलब्ध कराने वाली आधा दर्जन से अधिक निजी मोटर कंपनियों के संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने इसका ऐलान भी कर दिया है। 15 मार्च के बाद चारधाम यात्रा के लिए बसों के क्रम का निर्धारण किया जाएगा। और इस मामले को शासन प्रशासन के सम्मुख रखने का निर्णय लिया गया है।

इस साल रोटेशन की बैठक में चार धाम यात्रा के लिए बस के किराए में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है । बताते चलें कि साधारण बस का ऋषिकेश से एक धाम का किराय प्रति सीट 1330, दो धाम 1810, तीन धाम 2560 और चारधाम 3170 रूपये तक होगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here