विधायक के खाते में मिले 165 करोड़ रूपए, जांच एजेंसियों में मचा हडकंप!

एक निर्दलीय विधायक के खाते में इतना पैसा मिला है कि पुलिस वालों के होश उड़ गए। यही नहीं निर्दलीय चुनाव जीतने वाले ये नेता आगामी चुनाव में अपनी पार्टी भी लॉन्च करने वाले थे। विधायक का नाम है सनातन महाकुद और इनके 6 बैंक खाते में पूरे 165 करोड़ रुपए जमा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 180 किलोमीटर दूर स्थित क्योंझर में चांपुआ विधानसभा है। यहां से सनातन महाकुद निर्दलीय विधायक हैं। इन्हें राज्य का सबसे अमीर विधायक भी कहा जाता है। मामला तब प्रकाश में आया, जब 12 जनवरी को बैंक मैनेजर मानस कुमार राउत, अफसर सरोज कुमार बेहरा व गार्ड लक्ष्मण प्रधान एक प्राइवेट गाड़ी में बिना किसी बैंक कागजात के 50 लाख रुपया लेकर विधायक के आवास पर जा रहे थे। रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि विधायक सनातन महाकुद ने घर पर पैसे मंगवाए हैं।

बैंक का सबसे बड़ा खाताधारक हैं विधायक
मीडिया खबरों के अनुसार विधायक बैंक के सबसे बड़े खाताधारक हैं। बैंक मैनेजर से उन्होंने ही रुपया मंगाया था। हालांकि वह इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि यह रुपया खाते से कैसे निकाला गया। इसका न तो कोई चेक और न ही कोई ड्राफ्ट आदि था। मैनेजर से ही पूछताछ में विधायक के खातों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद यह सारा मामला सामने आया।

गौरतलब है कि आरबीआई की गाइडलाइन है कि एक बार में सात लाख रुपया किसी खाताधारक के घर तक पहुंचाया जा सकता है। यहां पर नियमों का पूरा उल्लंघन हुआ। यह आर्थिक अपराध है। तीनों को गिरफ्तार करके दूसरे दिन अदालत में पेश किया गया। ये तीनों जेल में हैं।

6 खातों में 165 करोड़ रुपए
अब पुलिस ने विधायक सनातन महाकुद के छह बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। इन खातों में उसका 165 करोड़ रुपया जमा है। सभी खाते इंडुसइंड बैंक के बताए जाते हैं। अब इन खातों से कोई लेन-देन नहीं हो सकेगा। पुलिस ने विधायक को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को बुलाया, लेकिन विधायक ने वकील भेज दिया और खुद अस्वस्थ होने की बात कहकर 20 दिन की मोहलत मांगी। विधायक को 9 फरवरी को अपने खातों पर पुलिस में बयान दर्ज कराना है।

2019 में पार्टी लॉन्च करने वाले हैं नेता जी
पुलिस के अनुसार सनातन महाकुद राज्य का सबसे धनी विधायक हैं। कानून-व्यवस्था प्रभावित करने संबंधी आंदोलनों को यह इन्हीं खातों से फाइनेंस भी करता है। जिले में दो महीने से चल रहे टॉल टैक्स विरोधी आंदोलन में लिप्त लोगों को पैसा यहीं से जाता है। विधायक ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी जन समृद्ध पार्टी घोषित की है। उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के चुनाव में उनकी पार्टी के प्रत्याशी सभी 147 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। महाकुद एक ट्रेड यूनियन नेता रह चुका है। बाद वह बिजनेस मैन हो गया। उसका ट्रांसपोर्ट व लौहअयस्क का कारोबार भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here