उत्तराखंड वालो के लिए ये खबर बेहद जरुरी है, इसको अवश्य पढ़ें और शेयर करें…

उत्तराखंड वासियों के लिए यह बेहद खास खबर है, क्योकि यूपी के कुछ इलाके उत्तराखंड में शामिल हो सकते है, उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत इसके पक्ष में नजर आ रहे है. उन्होंने बाकायदा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर यूपी के कुछ इलाकों को उत्तराखंड में शामिल करने की पैरवी की है।

उत्तराखंड की सीमा से सटे बिजनौर के करीब 76 गांव उत्तराखंड में शामिल हो सकते हैं। वन मंत्री और कोटद्वार विधायक डा. हरक सिंह रावत इसकी पैरवी की रहे हैं। इसे लेकर वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं। जहां से उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला है। उन्होंने इस बात की जानकारी शुक्रवार को विधानसभा में पत्रकारों को दी है।

डॉ हरक अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोटद्वार और नजीबाबाद की सीमा से सटे बिजनौर के कई गांव लंबे समय से उत्तराखंड में आने की मांग कर रहे हैं। ताकि उनका विकास हो सके। इसे लेकर मैंने कुछ समय पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उन्हें इसका एक ज्ञापन भी दिया था। उन्होंने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया। अगर सब टीक रहा तो इसे लेकर जल्द फैसला हो सकता है।

हालांकि डॉ हरक सिंह रावत के इस फैसले विरोध भी होना शुरु हो गया है, सोशल मिडिया के जरिए लोग अपने-अपने तरीको से डॉ हरक सिंह रावत के इस फैसले का विरोध कर अपनी भड़ास निकाल रहे है। गुस्से में लोग यंहा तक लिख रहे है कि उत्तराखंड को दुबारा से यूपी में मिला दो. कुछ लोगो ने सोशल मीडिया में लिखा है कि मंत्री हरक सिंह रावत का यह फैसला उत्तराखंड आन्दोलनकारी शहीदों के सपनों को अपमान करने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here