राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य शहरों में लगने वाले जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस गंभीर कदम उठाए है. यातायात में सुधार के लिए वेबसाइट, फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए लोगो से संवाद कर रही है और ट्रैफिक सुधार के लिए सुझाव, सहयोग मांग रही है.
ट्रैफिक पुलिस अब सोशल साईट Facebook पर पेज बनाकर गढ़वाली-कुमाउंनी सहित 5 भाषाओं में लोगों से जाम से निपटने के लिए सुझाव मांग रही है.वही पहले ही दिन इसका असर प्रदेश में देखने को भी मिल रहा है ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना का कहना है कि पहले ही दिन से इसमें काफी सुझाव आ रहे हैं जिन पर हम अमल भी कर रहे हैं
Facebook पेज पर अभी तक ट्रैफिक निदेशालय द्वारा 11 प्रश्न जारी किए गए हैं और प्रदेश के लोगों से अपील भी की गई है कि वह ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपने सुझाव जरुर दें, पुलिस भविष्य में ट्रैफिक व्यवस्था को मिल रहे सुझाव पर अमल कर लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या और भीड़ भाड़ से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब एक्शन प्लान तैयार कर रही है
खास बात यह है कि न केवल हिन्दी और अंग्रेजी ही नही बल्कि गढ़वाली और कुमाउंनी जैसी स्थानीय बोली में भी सवाल और सुझाव लिए जा रहे हैं.राज्य में ट्रैफिक की समस्या देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में सबसे ज्यादा है.ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना के मुताबिक अब ट्रैफिक पुलिस धरना, जुलूस के चलते लगने वाले जाम की सूचना सोशल मीडिया के ज़रिए पहले ही आम लोगों तक पहुंचा देगी ताकि लोग यातायात में होने वाली दिक्कतों से बच सकें.