बड़ी खबर : उत्तराखंड के बागेश्वर के रहने वाले कमलेश नगरकोटी ने न्यूजीलैंड की भूमि पर 146.8 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर न सिर्फ साथी बल्लेबाजों को बल्कि विश्व के बड़े बड़े गेंदबाजों को भी चौंका दिया। अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड भी कमलेश के नाम ही हुआ।
18 साल की उम्र में 146.8 किमी की रफ्तार वाकई दंग करने वाली है। वह भी न्यूजीलैंड की भूमि पर। कुछ इसी तरह की चर्चा होती रही विश्व के बड़े क्रिकेटरों के बीच। यह कमाल करने वाला कोई बड़ा क्रिकेटर नहीं बल्कि बागेश्वर का कमलेश नगरकोटी है, जो न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप खेल रहा है।
भारत ने अपने पहले मुकाबले में आस्टे्रलिया के खिलाफ 328 का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 228 रन पर सिमट गया। इसका पूरा श्रेय उभरते तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी को जाता है। कमलेश ने 7 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड भी कमलेश के नाम ही हुआ।
हालांकि अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच में कमलेश 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए।इससे पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने साल 2016 के अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, बीसीसीआई अंडर-19 के दो तेज गेंदबाजों पर नजर रखे..ये हैं मावी और नगरकोटी। न्यूजीलैंड में 145 की स्पीड से गेंदबाजी..यह शानदार है। गांगुली ने इस ट्वीट को विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण को भी हैसटैग किया है।