पहले किये प्रेमिका के सारे ऐशो आराम पूरे, फिर काटा बेरहमी से गला!

जितनी तेजी से हमारा देश विकास नही कर रहा उसे कही अधिक तेजी से हमारे देश में अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो कि रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं. आये दिन असोचनिए अपराध हमारे सामने आता है.  दिल्ली से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको पढ़कर आपकी भी रूह कांप उठेगी की आखिर इतनी बेदर्दी से कोई इंसान दुसरे इंसान का क़त्ल कैसे कर सकता है. गुजरात के रहने वाले एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेदर्दी से हत्या कर दी है. उसने हसिया से अपनी ही गर्लफ्रेंड का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया.

दरअसल, एक बार डांसर ज्योति उर्फ़ निशा भाट्टी पंजाब की रहने वाली थी, जो कि मुंबई में रहती थी. एक बार मुंबई में ही दो साल पहले ज्योति की मुलाकात प्रीतेश पटेल से भीमराड रोड बार में हुई थी. प्रीतेश कामरेज के टीम्बा गांव का रहने वाला है. दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार. कुछ दिनों बाद ज्योति अपने घर भटिंडा चली गई. लेकिन प्रीतेश के जन्मदिन (27 दिसंबर) पर वह ड्राइवर (संदीप सिंह) और उसकी पत्नी (निकिता) के साथ टीम्बा आई. प्रीतेश का बर्थडे मनाने के बाद चारों लोग मुंबई के लिए रवाना हो गए और वहां एक होटल में रुके. इस दौरान प्रीतेश को पता चला कि ज्योति की बात गौरव नाम के किसी लड़के से होती थी. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई.

वो कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि प्रीतेश ने एक योजना के चलते ज्योति को मारने की ठान ली और वह ज्योति को खेत पर घुमाने के बहाने  a जहाँ उसने हासिये से ज्योति का सर धड से अलग कर दिया. चीख सुनकर प्रेतिपेश का ड्राईवर और उसकी पत्नी दौड़े आये तो वहा का नजारा देख सन्न रह गए. जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

सूत्रों ने बताया कि उसने अब तक ज्योति के ऊपर करीब-करीब 2 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. उसने ज्योति को सारे ऐशो आराम दे रखे थे. इसके बाद भी ज्योति का अफेयर किसी और के साथ हो गया था. इस बात से वह बौखला गया था इसलिए गुस्से में आकर उसने ज्योति की हत्या कर दी. पुलिस ने यह भी बताया कि प्रीतेश पहले से ही शादीशुदा था लेकिन ज्योति से मिलने के बाद उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here