
हर साल की तरह इस बार भी होटल सॉलिटेयर ने 31 दिसंबर की रात को सेलिब्रेट करने की खास तरह की तैयारी की है। यंहा आने वाले मेहमानो के लिए खास किस्म के व्यजन, डांस-ड्रिंक के साथ-साथ मौज-मस्ती और कॉमेडी का पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है…
इसके आलावा यंहा महिलाओ, बच्चो और बुजुर्गो के लिए लकी-ड्रा, टेबल टू टेबल गेम्स और बोर्न-फायर का खास प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। क्योकि होटल सॉलिटेयर में 31 दिसंबर की नाइट में वीवीआईपी मेहमानो का मूवमेंट रहेगा, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामात किए गए है।