अगर आप भाग-दौड़ भरी जिंदगी से थक गए है और मन की शांति और शुकून पाना चाहते हैं, तो पहाड़ो की इन हसीन वादियों में चले आइए . जहाँ चारों तरफ हरियाली हो, पछियों की चहचाहट, शुद्ध वायु , झरनों से कलकल करता पानी, ठंडी हवा में मंद-मंद निकलती धूप, लहराते भाती-भाती के फूलों की खुशबु मानो हवा को सुगंधित कर रही हो, दूर तक फैली शांती मानो कुछ कहना चाहती हो. ऐसे वादियों में आकर आपका मन भी ख़ुशी से झूम उठेगा और आप गुनगुने लगेंगे ……
चलिए आज हम आपको ऐसी ही हसीन वादियों में लाकर चलते हैं जहाँ आपका दिमाग दिमाग तरो ताज़ा हो उठेगा—-
-
कांगड़ा घाटी: कांगड़ा घाटी की ख़ूबसूरत वादियां में बहती ठंडी हवाएं और उन हवाओं से हिलते पेड़-पौधे ऐसे लगेंगे जैसे पूरी प्रकृति आपको बाहों में भरने को बेचैन हो. ढलान पर दिखते चाय के बागान आपको बेहद ख़ूबसूरत लगेंगे. यहा toy train चलती है, जो कि आम ट्रेनों से धीरे चलती है . इस पर बैठकर आप पूरी घाटी घूमने का मज़ा ले सकते हैं.
-
नीलगिरि : नीलगिरी भारत के पश्चिमी घाट में स्थित है. ये घाटी अद्भुत ख़ूबसूरती के साथ Trekking, Camping, Hiking और Bird Watching के लिए जानी जाती है. नीलगिरि पर्वत श्रृंखला का कुछ हिस्सा तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में भी आता है। यहां की सबसे ऊंची चोटी डोड्डाबेट्टा है जिसकी कुल ऊंचाई 2637 मीटर है। यह जिला मुख्यत: पर्वत श्रृंखला के मध्य ही स्थित है। यहां के दर्शनीय स्थलों की बात करें तो नि:संदेह रूप से सबसे पहला नाम ऊटी का ही आता है। ऊटी दक्षिण भारत के सबसे प्रमुख पर्वतीय स्थलों में से एक है। इसके अलावा मुदुमलाई, कूनूर आदि बहुत से खूबसूरत स्थान इस जिले में हैं।
-
युमथांग घाटी: युमथांग घाटी भारत के उत्तरपूर्व राज्य सिक्किम में है और ये फूलों की घाटी के लिए प्रसिद्ध है. प्राकृतिक सौन्दर्य से समृद्ध इस घाटी में कई तरह के सुन्दर फूल खिलते हैं. यहा सबसे ज्यादा बुरांस के फूलों की 24 प्रेजातिया पाई जाती है, जो कि एक जंगली फूल है . यहां हरे-भरे घास के मैदान और चीड़ के पेड़ के अलावा नदियां और झरने भी ख़ूबसूरत लगते हैं.
-
न्योरा घाटी: न्योरा घाटी जिसके बारे में शायद बहुत से लोग नही जानते होंगे हरियाली, घने जंगल, कई तरह के जानवर, झरने, पहाड़ आदि आपका मन मोह लेंगे. यहां के नेशनल पार्क में आपको ढेर सारे ऐसे जंगली जानवर भी मिलेंगे, जिनकी प्रजाति अब ख़तरे में है.
-
तीर्थान घाटी: तीर्थान घाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में ही है. ये जगह ख़ूबसूरत बहुत है लेकिन लोगों को इसके बारे में ज़्यादा पता न होने के कारण, यहां लोग कम ही आते हैं. इसलिए भीड़-भाड़ की बजाय एकांत में प्रकृति को महसूस करना हो, तो यहां जाना बेहतर होगा. यहं पास ही एक रह्स्यम्यी और अद्भुत झील है. जिसको पराशर झील खा जाता है.
-
पार्वती घाटी: पार्वती घाटी अपने अद्भुत सौंदर्य के लिए भारत ही नहीं, विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहाँ हर साल ढेर सरे हिप्पी आते हैं इसलिए इस जगह को hippie paradise भी कहा जाता है. ये घाटी Trekking और Camping के लिए बेहतर है.
-
स्पीति घाटी: अगर आपने मुलायम बर्फ़ गिरते हुए सिर्फ़ फ़िल्मों में देखा है, तो हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी जाइये. ये बेहद ख़ूबसूरत जगह है. लद्दाख और तिब्बत की सीमा से सटी इस घाटी में हरियाली कम ही दिखाई देती है. चारों तरफ का ठंडा रेगिस्तान और बर्फ से ढके पहाड़ इसकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं .