शर्मनाक: बुआ भतीजे ने किया रिश्तों को तार-तार, सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे!

आज के दौर में कलयुग इतना हावी हो चूका है कि लोगो को न रिश्तों की समझ रह गई है और ना ही मान मर्यादा की . एक वक्त था जब लोग अपने आसपास की लडकियों को भी बहन का दर्जा ही देते थे लेकिन बदलते दौर के साथ ये बाते भी धूमिल होती दिख रही हैं और लोग अपने ही आसपास के रिश्तों पर ही नजर गढ़ये हुए है. अब अधिकतर ख़बरें सामने अति हैं कि करीबी रिश्तों में ही प्रेमप्रसंग शुरू हो जाते हैं और जिनका अंजाम भी रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है.

ऐसा ही एक वाक्य उत्तरप्रेदश के बिजनौर से सामने आया है जहाँ एक बुआ और भतीजे में ही लंबे समय से प्रेमप्रेसंग चल रहा था जिसकी भनक तक किसी को नही थी. और मामला तब लोगो के सामने आया जब घिनोना अंजाम रूप ले चूका था और प्रेमिका को जान से हाथ धोना पड़ा.

दरअसल यह पूरी घटना बिजनौर के रहर गांव के थाना क्षेत्र की है.  किसी गांव में रहने वाली अमिता कौर का  उसके अपने ही भतीजे कमलजीत से अफेयर चल रहा था.  दोनों के बीच काफी समय से रिश्ता चल रहा था जिसके कारण दोनों में शारीरिक संबंध भी बन चुके थे.  जब अमिता को पता चला कि वह साढ़े चार महीने की प्रेग्नेंट है तो अपने भतीजे से शादी करने का दबाव बनाने लग गई.

 

जब कमलजीत को कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उसने अपने बुआ को झांसे में लेते हुए कहा कि वह रिश्ते में बुआ भतीजा है इसलिए उनकी कभी शादी नहीं हो पाएगी ऐसे में सुसाइड ही उनके लिए एकमात्र रास्ता है.  अमिता कौर अपने भतीजे की बातों में आ गई और वे उस को बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले गया.  वहीं कमलजीत ने जहर खरीदा और अपने बुआ को पहले खाने के लिए दे दिया और कहा कि वह उसके बाद जहर खाएगा.  जब बुआ ने वो जहर खा लिया तो वह बेहोश हो गई जिसके बाद कमलजीत ने उसका मुंह बांधकर उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को जंगल में फेंक कर खुद फरार हो गया.

पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. जिसमें एक बुआ और भतीजे के आपस में नाजायज संबंध चल रहे थे.  एसपी देहात बिजनोर विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार 3 दिन पहले ही अमिताभ के शव को कार्बेट नेशनल पार्क के बॉर्डर के पास बरामद कर लिया गया था.  जिसके बाद उन्हें पता चला कि अमिता का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका अपना भतीजा कमलजीत है.  पुलिस ने जब कमलजीत से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने अमिता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here