बड़ी खबर : उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अपने ही पुराने बयानों को लेकर फंसते नजर आ रहे है. सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजधानी गैरसैण को लेकर पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार को कोसते नजर आ रहे है…
ये वीडियो तब का बताया जा रहा है जब पूर्वर्ती कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने गैरसैण में विधानसभा सत्र का आयोजन किया था, तब विपक्ष ने राजधानी गैरसैण की मांग को लेकर सत्र में जोरदार हंगामा किया था और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट राजधानी गैरसैण को लेकर तत्कालीन कांग्रेस की हरीश रावत सरकार की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठा रहे थे.
अब सवाल ये उठता है कि वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार है, उसके बावजूद बीजेपी राजधानी गैरसैण के मुद्दे पर अपना रुख साफ नही कर रही है. यह हम नही कह रहे है बल्कि सोशल मिडिया में वायरल हो रहे अजय भट्ट के वीडियो पर लोग सवाल उठा रहे है, सोशल मिडिया में लोग राजधानी गैरसैण के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे है…..