उत्तराखंड पहली बार करेगा ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स मीट की मेजबानी, अर्धसैनिक बलों की 32 टीमें करेगी प्रतिभाग

उत्तराखंड पहली बार ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा। उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में 26 से 30दिसम्बर तक 66वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 का देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजन होने जा रहा है।

यह पहला मौका होगा, जब उत्तराखंड ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा। इससे पूर्व उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑल इण्डिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन, टैनिस एवं फुटबॉल की सफलतापूर्वक मेजबानी की जा चुकी है…. 

उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 का उद्घाटन दिनांक 26, दिसम्बर, 2017 को पुलिस लाईन्सदेहरादून में राज्यपाल डॉ0 के. के.पॉल के कर कमलों द्वारा तथा प्रतियोगिता का समापन दिनांक 30, दिसम्बर, 2017 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स मीट में देश की विभिन्न प्रदेशीय पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की 32 टीमों के 1119 एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैंजिसमें 275महिला एथलीट भी सम्मिलित हैं। प्रतियोगिता में एथलीटों की संख्या के दृष्टिगत सबसे बड़ी टीम सीआरपीएफ (111) तत्पश्चात बीएसएफ (105), पंजाब (90) तथा उत्तराखण्ड (83, जिसमें 41 पुरुष व 42 महिला) है।

इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय एथलीट भी प्रतिभाग कर रहे हैं। मीट की खास बात यह है कि पांच वर्षों बाद उत्तराखंड पुलिस की महिला एथलीट ऑल इंडिया स्तर पर इस वर्ष ट्रैक पर उतरने जा रही हैं। अब तक 14 टीमों बीएसएफसीआरपीएफसीआईएसएफआईटीबीपीएसएसबीअसम राइफल्सपंजाबमध्य प्रदेशबिहारझारखण्डमहाराष्ट्र,आन्ध्र प्रदेशतेलंगानातथा केरल द्वारा अपना आगमन कर लिया गया है। टीमों के रहने व खानपान की पूरी व्यवस्था हो चुकी है। शेष टीमों द्वारा दिनांक 24, दिसम्बर, 2017 तक अपना आगमन कर लिया जाएगा। बीएसएफ एवं सीआरपीएफ की टीमें एक माह पूर्व से ही देहरादून आकर प्रतियोगिता की तैयारी में लगी हुई हैं। ओवर ऑल चैंपियनशिप के लिए पिछले 10 वर्षों से इन्हीं टीमों के मध्य प्रतिस्पर्धा रही है।

सचिव अशोक कुमार के मुताबिक एथलेटिक्स मीट में कुल 44 इवेन्ट्स होंगेजिनमें से 23 पुरुष श्रेणी में और 21 महिला श्रेणी में हैं। इवेन्ट्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़बाधा दौड़मैराथन, 20 किमी वॉल्क रेसलौंग जम्पहाई जम्परिले रेसट्रिपल जम्पशॉट पुट थ्रोडिसकस थ्रोजैवलिन थ्रोहैमर थ्रोआदि प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here