तो क्या इस वजह से गुजरात में फिर डूब गई कांग्रेस की लुटिया!

गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाते दिख रही है. बीजेपी यहां 22 साल की सत्ता बचाने में कामयाब हो गई है. बीजेपी का आंकड़ा 100 से पार जाता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस इस राज्य में 80 सीटों के करीब है.

1- भले ही गुजरात विधानसभा का चुनाव विकास के नारों से शुरू हुआ लेकिन राहुल के जातिकार्ड के भंवर में फंस गया. गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के ‘नीच’ बताया जिसपर खूब हंगामा हुआ. इस बवाल के बाद उन्होंने माफी भी मांगी और राहुल गांधी ने बार-बार सफाई भी दी. फिर कपिल सिब्बल द्वारा राम मंदिर मामले की पैरवी में मामले को आगे टालने की अपील करना भी कांग्रेस के लिए भारी पड़ गया. लेकिन इन मुद्दो को चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पद की गरिमा और गुजराती अस्मिता से जोड़ दिया. अब चुनाव के नतीजे दिखा रहे हैं कि इस मुद्दे की वजह से बीजेपी को खूब फायदा हुआ.

2. चुनावों के लिए कांग्रेस कोई दमदार सीएम चेहरा नहीं पेश कर पाई. राज्य के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला पार्टी से बाहर हैं. कांग्रेस में शक्ति सिंह गोहिल, अुर्जन मोढवाडिया  जैसे नेता थे, लेकिन वो खुद ही चुनाव नहीं जीत पा रहे. भरत सिंह सोलंकी ने तो चुनाव भी नहीं लड़ा. जाहिर है विजय रूपाणी के सामने कांग्रेस की ओर से कोई नहीं था. ऐसे में मुकाबला सीधे मोदी बनाम राहुल हो गया जिसमें राहुल कहीं नहीं टिक पाए.

3- कांग्रेस के जातीय ध्रुवीकरण की तुलना में बीजेपी ने धार्मिक ध्रुवीकरण की अपनी पुरानी परिपाटी को इस बार भी आजमाया. गुजरात में कोई भी चुनाव हो यहां मसला हिंदू-मुसलमान का हो जाता है. राम मंदिर मुकदमे को टालने की कपिल सिब्बल की कोशिश से जहां हिंदू एकजुटता को बढ़ावा मिला, वहीं मणिशंकर अय्यर के घर हुई मीटिंग के खुलासे के बाद नरेंद्र मोदी ने बड़ी चालाकी से यह प्रचारित करना शुरू किया कि पाकिस्तान भी गुजरात में बीजेपी को हराना चाहता है. यही नहीं, जम्मू-कश्मीर के नेता सलमान निजामी के तमाम पुराने ट्वीट को प्रचारित कर बीजेपी ने यह साबित करने की कोशि‍श की कि कांग्रेस के नेता देश विरोधी तत्वों का समर्थन करते हैं. इससे देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना ने जोर पकड़ा और वोटर कांग्रेस से नहीं जुड़ पाए.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here