निरंकारी सत्संग भवन में सेवादार और सिक्योरिटी गार्ड की मौत का खुला राज, ट्रक ड्राइवर, उसका मालिक हुआ गिरफ्तार!

बड़ी खबर : देहरादून में हरिद्वार बाईपास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में सेवादार और सिक्योरिटी गार्ड की हुई मौत का राज आखिरकार खुल गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए ट्रक ड्राइवर समेत उसके मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक घटना की रात डंपर बैक करते समेत एक युवक इसकी चपेट में आया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। दूसरे ने इसका विरोध किया तो डंपर चालक ने उसकी हत्या कर फरार हो गया था।

दरसल नेहरु कालोनी थाना पुलिस को सूचना मिली थी की बाईपास रोड पर कारगी चौक के निकट संत निरंकारी सत्संग मिशन का परिसर जंहा इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। वंहा सिक्योरिटी गार्ड कमलराम पुत्र गबरू निवासी ग्राम गौरती ब्लॉक जखोली जिला रूद्रप्रयाग और सेवादार सोनू कुमार पुत्र राजवीर निवासी सेवलाकला की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच शुरू करते हुए कुछ डम्पर चालकों पर शक होने पर डम्पर चालकों से पूछताछ की गई.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ट्रक ड्राइवर गोविन्द प्रसाद डंगवाल ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया घटना की रात वो आशारोडी से डम्पर में मिट्टी लेकर निरंकारी भवन गया। मैं जैसे ही निरंकारी भवन के मेन गेट में घुसा तो वहाँ मौजूद चौकीदार द्वारा मुझे दूर से टार्च दिखाकर मिट्टी खाली करने का स्थान दिखाया। पुलिस का कहना है कि रात को डंपर चालक गाड़ी को बैक कर रहा था। इस दौरान एक युवक इसकी चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हुई। नाईट ड्यूटी पर तैनात दूसरे सेवादार ने डंपर चालक से विरोध किया। हडबडाहट में ड्राइवर गोविन्द ने डम्पर को भगा दिया, जिससे दूसरा व्यक्ति झटके से छिटक कर गिर गया और वह भी डम्पर के टायर की चपेट में आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here