
दरअसल, यह मामला एक ऐसे आदमी का है, जिसकी लव मैरिज को 7 साल हो चुके हैं. लेकिन इस 7 साल के जीवन काल में वह अपनी पत्नी का 5 बार अबॉर्शन करवा चुका है. जानकारों की मानें तो यह युवक एक स्पा चलाता है. जिसका पता उसकी पत्नी तक को नही था 1 दिन उसकी पत्नी को इस पर शक हुआ तो वह इसके स्पा सेंटर पहुंच गई. वहां पहुंचकर युवक की पत्नी ने देखा कि उसका पति किसी अन्य औरत के साथ आपत्तिजनक हालत में था. जिसको देखकर महिला के रोंगटे खड़े हो गए.
इसके बाद वह औरत अंदर से पूरी तरह से टूट गई. और जब उसने अपने पति की इस हरकत का विरोध किया तो, उस सनकी इंसान ने शर्म की सारी हदें पार कर दी और अपनी पत्नी का गला ब्लड से गला काट दिया. पत्नी के साथ कि गई इस करतूत के बाद अभी तक वह युवक फरार है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 2 महीने से थाने के लगातार चक्कर काट रही है. लेकिन, कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति के जाल में अभी तक 15 से अधिक औरतें फंस चुकी हैं. और वह जबरन उनसे जिस्म बेचने का धंधा करवा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि साल 2010 में उसकी मुलाकात राकेश सिकरवार नाम के एक युवक से हुई थी. महिला के अनुसार राकेश से मुलाकात करवाने में उसकी एक दोस्त का हाथ था. उस समय राकेश का स्पा नहीं था बल्कि, वह एक गाइड की तरह काम करता था. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और 23 मार्च 2010 को वह पीड़िता को कैला देवी दर्शन कराने ले गया. मंदिर ले जाने के बहाने वहां उसने युवती के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की. लेकिन जब लड़की ने मना कर दिया तो उसने मंदिर ले जाकर उससे शादी कर ली. इसके अलावा हम आपको बता दें के राकेश सिकरवार पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे.