घर पर शादी की तैयारियो के बीच, अचानक बेटे ने पिता से फ़ोन पर कहा ‘मैं मरने जा रहा हूँ ..’

विदिशा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक जवान बेटे ने तार से फांसी का फंदा बना कर अपनी जान दे दी. वो भी उस वक्त जब घर में उसकी शादी कि तैयारिया चल रही थी, आखिर वो क्या वजह थी कि युवक ने शादी से मुह मोड़ मौत को गले लगा लिया. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रवि कुशवाहा था. रवि के पिता हरभजन कुशवाहा ने बताया कि उनके बेटे की उम्र अभी महज 23 वर्ष की थी. बीती रात तकरीबन ग्यारह बजे उसको अपने बेटे का काल आया था जिसके बाद पूरे घर में अफरा तफरी मच गयी.

हरभजन ने बताया कि उसके बेटे ने आधी रात उसको फ़ोन करके कहा कि “पापा मैं सुसाइड करने जा रहा हूँ मुझे माफ़ कर देना”. सिर्फ इतना कहते ही रवि ने अपना फ़ोन स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद पूरा परिवार उसको ढूढने को निकल पड़ा. पिता हरभजन ने बताया कि उन्होंने उससे बात करने की कोशिश की लेकिन उसने रोते हुए फोन बंद कर दिया. इसके बाद उन्हें रवि राजपूत कालोनी के एक सरकारी आवास के बहर तार से लटका हुआ मिला. जिसमे उसकी दो उँगलियाँ बुरी तरह से फंसी हुई थी लेकिन, अभी तक वह सांसें ले रहा था. जिसके बाद वह उसे अस्पताल ले गये और चार घंटे बाद उसने अपना दम तोड़ दिया. पिता हरभजन कुशवाहा ने बताया कि रवि उनका चौथा पुत्र था और बाकी सब पुत्रो से कहीं अधिक समझदार था.  फिलहाल मामला पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस को अभी तक रवि का कोई सुसाइड लेटर भी नहीं मिला है जिससे उसकी मौत की वजह समझ आ पाए. बहरहाल, उन्होंने रवि की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here